वाराणसी । 12 जुलाई की रात कार की टक्कर से आकाश मौर्या (19) घायल हो गया था। बीएचयू ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Center) में इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। कार स्वामी पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार दोपहर सड़क पर उतर कर रास्ते को ब्लाक कर दिया। बटाऊबीर मार्ग पर शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी प्रकार कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।


प्राप्त समाचार के अनुसार बटाऊबीर निवासी पान विक्रेता सुरेश का पुत्र आकाश मौर्या बाईपास स्थित बालू मंडी में काम करता था। मंगलवार की रात जब वह घर लौट रहा था। घर के सामने ही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इस दौरान परिजन पुलिस से बार-बार कार चिह्नित कर चालक को पकड़ने की गुहार लगाई। बावजूद पुलिस ने नहीं सुनी। शुक्रवार आकाश की मौत के बाद परिजनों ने जाम लगाया।