बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जीवन कौशल के तहत किया गया प्रशिक्षण

आत्मसम्मान बालिकाओं का मूल अधिकार –संध्या देवी

शिकारगंज क्षेत्र — रोजा संस्था के प्रधान में बालिकाओं को जीवन कौशल लाइफ़ स्किल मुद्दे पर किया गया प्रशिक्षित । जिसमें 53 बालिकाओं ने किया प्रतिभाग

रोजा संस्थान के बैनर तले में आज 20 जुलाई को कम्पोजिट विद्यालय मुडहुआ दक्षिणी में बालिकाओं को जीवन कौशल के मुद्दे पर रोजा संस्थान की काउंसलर संध्या देवी ने प्रशिक्षित किया

रोजा संस्था के काउंसलर संध्या देवी ने ज्ञान शिखा टाइम्स के पत्रकार से खास व्हाट इस दौरान कहां उनका मूल अधिकार है, छात्र अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ सके इसके लिए छात्राओं को आत्मविश्वास ,सकारात्मक सोच तथा बौद्धिक सोच का विकास हो, बालिकाओं को जीवन को सरल सहज बनाने की दक्षता ध्यान दिया गया मूल उद्देश्य भी रखा गया की बालिकाओं शिक्षा पर भी ध्यान दें

प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को आत्म पहचान, आत्म विश्वास, सकारात्मक सोच तथा किशोरावस्था बिन्दुओं पर जानकारी दिया गया

जीवन को सरल व सहज बनाने की दक्षता को निखारने के उद्देश्य से बालिकाओं को प्रोत्साहित किया

बिद्यालय से इंचार्ज / वरिष्ठ अध्यापक धीरेन्द्र कुमार , संस्थान से खैरुननिशा, पूजा, रविन्द्र कुमार तथा समन्वयक शिव नरायन शर्मा प्रतिभाग किये ।