डोर टू डोर अभियान में बीएलओ भरवाएंगी ‘फॉर्म-6ख’ पहली तारीख से वोटर लिस्ट आधार लिकेंज करवायेंगी बी
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क वाराणसी। विधानसभाओं की मतदाता सूची में शामिल वोटरों को उनके आधार नंबर से भी जोड़ेंगे। इसके लिए आगामी एक अगस्त से डोर टू डोर अभियान शुरू होगा। इसके लिए मतदाता को ‘फॉर्म-6ख’ पर आवेदन करना है। मुहिम में मतदाता अपना आधार नंबर देने लिए बाध्य नहीं होगा। मतदाता सूची में आधार नंबर शामिल करना किसी वोटर के लिए बाध्यकारी नहीं है।
एक अगस्त से वोटर लिस्ट में नया नाम शामिल करने, नाम काटने और नाम-पता संशोधन के लिए भरे वाले वाले फॉर्म नये बदलाव के साथ होंगें जारी।
भोजूबीर क्षेत्र स्थित तहसील सदर सभागार में इस बारे में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ‘डेमो टेस्ट’ के दौरान बूथ लेवल अफसरों को यह जानकारी दी गयी। उपस्थित बीएलओ को बताया गया कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वह तय विकल्पों में से कोई एक ब्योरा उपलब्ध कराएगा। दूसरी ओर, एक अगस्त से ही वोटर लिस्ट में नया नाम शामिल करने, नाम काटने और नाम-पता संशोधन के लिए भरे वाले वाले फॉर्म नये बदलाव के साथ जारी होंगे।
अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म-6ख भरवाकर आधार नंबर आनलाइन फीड करेंगी व बीआरसी पर आपरेटर की लेंगी मदद ।