अहम प्रश्न है इस स्टेशन से यात्रा करने वाली क्षेत्रीय जनता ने सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय जो केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं,रेल महा प्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर धीना स्टेशन का स्थलीय निरिक्षण कर यात्री सुविधा के नाम पर हुवे निर्माण कार्य का अवलोकन कर जिम्मेदारानों को कार्य पूर्ण कराकर यात्री सुविधा दिलाने की मांग की है अगर इस तरफ ध्यान न दिया गया तो बिकास का नारा देने वाली भा ज पा सरकार का नारा खोखला साबित होगा



धीना स्टेशन के सामने आधा अधूरा बना टीन शेड
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
धीना ,चन्दौली।
केंद्र सरकार रेलवे की यात्री सुख सुविधा का लाख दम्भ भरे कई करोड़ रूपये स्टेशनों पर यात्री सुविधा पर खर्च हो लेकिन उसका सही कार्य जिसके लिये किया जा रहा है दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित प्रायः सभी स्टेशनों पर देखा जाय तो मात्र देखावा ढांचा खड़ा दिखाई दे रहा है कहीं प्लेटफार्म कार्य अधूरा कहीं टीन शेड कार्य अधूरा, कहीं ऊपर गामी पुल अधूरा यानि जो भी यात्री सुविधा के काम इन छोटे बड़े स्टेशनों पर हो सब वही है अब सवाल उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन है मात्र कागजी कार्यवाही करके विकास कार्य फाइलों में बंद कर आंकड़ा संसद में प्रस्तुत कर देने से नहीं होगा ये पब्लिक है सब जानती है ।

सभी स्टेशनों पर देखा जाय तो मात्र देखावा ढांचा खड़ा

जीता जागता उदाहरण दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन के ठीक सामने बना टीन शेड, जिसके बीचोबीच पानी निकासी चद्दर नाली भी चु रहा है और साथ ही उक्त नाली का पानी जो टीन शेड के पाये जिसके बीच से एक पाइप लगाई जाती है जिससे पानी निकलकर नाली के माध्यम से बाहर निकल जाय बनाये जाने से सारा पानी तेज धार के साथ ऊपर से गिरकर बिखर रहा है सारा पानी प्लेटफार्म से होकर सीधे स्टेशन के ओसारे से भरकर पैनल रूम में घुस रहा है । यह टीन शेड में बारिस में आदमी क्या कुत्ते भी नहीं रह सकते यात्री ब्रिटिश सरकार के समय बने पुराने प्रतीक्षालय में बारिस में यात्री गुजर करते हैं पता चला है कि स्टेशनो पर सारे निर्माण कार्य इस डिवीजन में सहायक मंडल अभियंता बक्सर, निर्माण कार्य निरीक्षक बक्सर के अधीन है यह कार्य क्यों अधूरा अबतक पड़ा है ।