खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। दोपहर हो रही बारिश के बीच मंगलवार को दो थाना क्षेत्रों में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ,वही गांवों में शोक की लहर फैल गई ।
एक 19 वर्षीय किशन तो दूसरा 45 वर्षीय हरिराम
प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के महुअर कलां गांव निवासी 19 वर्षीय किशन यादव पुत्र धन्नू यादव धान की रोपाई के लिए खेत में बीया की ढ़ुलाई कर रहा था। दोपहर लगभग डेढ़ बजे शुरू हुई रिमझिम बारिश के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली चमकी और किशन पर गिर पड़ी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर शहाबगंज क्षेत्र के केरायगांव में नरसिंहपुर कला गांव निवासी 45 वर्षीय हरिराम भी दोपहर में कृषि कार्य कर रहे थे। उसी दौरान शुरू हुई झमाझम बारिश के बीच तेज आवास से गिरी आकाशीय बिजली की वह चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पत्नी सुशीला देवी रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक को दो पुत्र पवन ,सुभाष व तीन पुत्रियां निशा, सपना व वर्षीय अलका हैं।