खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़,चन्दौली। पुलिस द्रारा बरामद किए गए 236 राशि गो वंश को गोरखपुर पशु आश्रय केन्द्र भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि बिहार राज्य स्थित पशुबधशाला slaughter house ले जाए जा रहे 236 पशुओं को पशु तस्करों से मुक्त कराकर के पुलिस चैकी चन्द्रप्रभा के परिसर में रखा गया है।
सभी पशुओं को गोरखपुर स्थित पशु आश्रम केंद्र भेजे जाने के लिए वाहनों की सुविधा उपलब्ध करा ली गई है।