UPSSSC PET 2022

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये उम्मीदवारों को राहत देते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पंजीकरण की आखिरी तारीख 27 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक ही शुल्क जमा करना होगा।

आयोग ने यूपी पीईटी 2022 UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर तकनीकी कारणों के चलते प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के आवेदन नहीं कर पा रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। आयोग ने यूपी पीईटी 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। यूपीएसएसएससी द्वारा बुधवार, 27 जुलाई 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पीईटी 2022 UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीकरण 31 जुलाई 2022 तक कर सकेंगे। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि अपरिहार्य कारणों से बढ़ाई गई है। बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित थी और आयोग की वेबसाइट दो दिनों से ओपेन न होने की शिकायत उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे। जिसके चलते आयोग ने इसकी तिथि बढ़ाने का निर्णय किया।