खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली।
ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की महिलाओं द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में संचालित की जा रही बन्धन प्रेरणा कैंटीन Bandhan Prerana Canteen का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

कैंटीन के खुलने से चिकित्सालय परिसर में ही मरीजों को शुद्ध व कम दर पर नाश्ता व भोजन उपलब्ध

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई एन.आर.एल.एम. समूह की महिलाओं द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों को शुद्ध नाश्ता व भोजन किफायती दर में उपलब्ध कराने हेतु इस कैंटीन को खोला गया है। इससे होने वाली आय से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर होंगी। इस कैंटीन के खुलने से चिकित्सालय परिसर में ही मरीजों को शुद्ध व कम दर पर नाश्ता व भोजन उपलब्ध हो सकेगा। इससे जहां एक और महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा वहीं मरीजों एवं उनके तीमारदारों को सुविधा भी मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारी गण एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही।