Child Labour


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली।
गुरूवार को संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व विशेष किशोर पुलिस ईकाई चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में चन्दौली जिले के समस्त थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी SJPU, DCPU,CWC,JJB चाइल्डलाइन व अन्य संस्थाओं के साथ बाल-श्रम व किशोर न्याय Child Labour & Juvenile Court अधिनियम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को मानव तस्करी जैसे गम्भीर अपराध के विषय में शिक्षित व जागरूक करना है। जिससे महिलाओं और बच्चों को जबरन श्रम से बचाया जा सके

जिसमें सभी जेजेबी के पूर्व सदस्य नरेंद्र जी द्वारा जेजे एक्ट पर प्रकाश डाला गया। व संस्था से गणेश विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता पैदा करना है। प्रतिवर्ष UNODC (यूं एन आफिस आन ड्रग्स ) द्वारा वर्ष का थीम डिसाइड किया जाता है। वर्ष 2022 का थीम “Use and abuse of technology” है कि किस मानव तस्करी को बढ़ावा देने में टेक्नोलॉजी की भूमिका है व मानव तस्करी को कम करने में टेक्नोलॉजी की क्या भूमिका है।

वर्ष 2022 का थीम “Use and abuse of technology” है कि किस मानव तस्करी को बढ़ावा देने में किस टेक्नोलॉजी की भूमिका है व मानव तस्करी को कम करने में टेक्नोलॉजी की क्या भूमिका

इस थीम के अन्तर्गत संस्था द्वारा एक पोस्टर लांच किया गया जिसका विमोचन आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली-अंकुर अग्रवाल द्वारा किया गया।

संस्था द्वारा पोस्टर लांच किया गया जिसका विमोचन आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली-अंकुर अग्रवाल ने किया


पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 370 के अनुसार धमकियों , बल या किसी अन्य प्रकार के दबाव का उपयोग कर या उपहरण करके धोखा देकर या शक्ति का उपयोग करके आश्रयित स्थानांतरित करना मानव व्यापार की श्रेैणी में आता है। चिरीरांज मुखर्जी द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।


इस दिवस का लक्ष्य आम जनता को मानव तस्करी जैसे गम्भीर अपराध के विषय में शिक्षित व जागरूक करना है। जिससे महिलाओं और बच्चों को जबरन श्रम से बचाया जा सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात जी द्वारा बालश्रम व बाल विवाह पर चर्चा किया गया व थाने पर जो प्रकरण पेंडिंग है उस पर भी चर्चा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार किया गया।
इस दौरान संस्था से अशोक कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी दिक्षा आदि मौजूद रहे।