राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव सेवानिवृत्त अनुदेशक हुए भावुक
आ गया है वादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजाएंगे आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण चन्दौली संस्थान के प्रांगण में उस समय जब वहां के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव सेवानिवृत्त हो रहे थे ।वहां के अनुदेशक तथा स्टाफगण की आंखें नम थी ।
सभी लोग भावुक हुए थे और सभी उनके सेवानिवृत्त होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दे रहे थे अनुदेशकों के साथ-साथ छात्र भी भावुक देखे गए इस मौके पर अरुण कुमार यादव जेडी प्रभारी ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम देकर श्री यादव का सम्मान व्यक्त किया व कहा कि आप आईटीआई से सेवानिवृत्त हो रहे हैं पर हमारे दिलों पर सदैव रहेंगे आपने जो आईटीआई के लिए कर दिया है वह एक लकीर के समान हैं ।
एमएल गुप्ता ज्वाइन डायरेक्टर मिर्जापुर मंडल ने कहा कि हमारे आईटीआई के अनुशासित, समय के पाबंद, संस्कारी और एक जिम्मेदार व्यक्ति है। उन्होंने आईटीआई के लिए कई ऐसे काम किए, जिससे पूरे जिले में हमारे आईटीआई का नाम रोशन हुआ है। प्रधानाचार्य के कठिन प्रयासों व उचित निर्णय के कारण ही संभव हो पाया है। श्री जीएस यादव प्रधानाचार्य दुद्धी सोनभद्र, अजय यादव प्रधानाचार्य भदोही, राजकुमार यादव सिद्धार्थनगर ,आरएन सिंह यादव पूर्व प्रधानाचार्य चंदौली, संजय कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य मोहनलालगंज, श्री गुलाब राम प्रधानाचार्य घोरावल ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम देकर सम्मान व्यक्त किया।
आईटीआई से सेवानिवृत्त हो रहे हैं पर हमारे दिलों पर सदैव रहेंगे आपने जो आईटीआई के लिए कर दिया है वह एक लकीर के समान
सेवानिवृत्त हुए कार्यदेशक लालचन्द्र प्रसाद ने कहा की प्रधानाचार्य सदैव हमारे गार्जियन के रूप में रहे हैं वह एक अच्छी गाइडलाइन दिया है जिसकी वजह से आईटीआई को पूर्ण रूप से सुसज्जित व सुव्यवस्थित रुप से चलाने में पूरा योगदान रहा है आप एक अच्छे मार्गदर्शन के रूप में कार्य कीए जो अतुलनीय रहा है आपकी यादें सदैव रहेंगी वअंगवस्त्रम देकर सम्मान व्यक्त किया ।
इस मौके पर सेवानिवृत्त लाल चंद्र प्रसाद, हेमंत सिंह,रवि विवेक यादव,रवि प्रकाश ,धर्मेंद्र मैती, राघवेंद्र, मनीष गुप्ता ,गणेश प्रसाद ,मनोज विश्वकर्मा, संतोष पाल ,विवेक शर्मा, गौतम, डीपीएस आईटीआई प्रधानाचार्य चन्द्रमा यादव ,अनंत आईटीआई प्रधानाचार्य सुजीत कुमार यादव, व सत्येंद्र यादव, चंदा ,सौम्या, शालिनी ,शशि ,साजिदा, मौजूद रही मंच का संचालन आनंद श्रीवास्तव ने किया