Indo Israel technology के आधार पर माधोपुर में कृषि अनुसंधान केंद्र का निर्माण
धीना ,चन्दौली।
Indo Israel technology के आधार पर माधोपुर में Agricultural Research Center का निर्माण कराया जा रहा है।यह अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए वरदान साबित होगा।किसान अपनी आय को दुगना कर सकते है।उक्त बातें केंद्रीय मंत्री व सांसद ड़ा0 महेन्द्रनाथ पांडेय ने शनिवार को माधोपुर में कृषि अनुसंधान केंद्र की चिंहित भूमि निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि माधोपुर के उद्यान विभाग की जमीन पर Agricultural Research Center का निर्माण होना प्रस्तावित है।इस अनुसंधान केंद्र से कम जगह पर अधिक से अधिक सब्जी उगा सकते है।इससे किसानों का सब्जी की खेती के माध्यम से आय को दुगना करने का काम होगा।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि Agricultural Research Center के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित किया जा चुका है।अब बहुत जल्द ही Agricultural Research Center निर्माण का नींव रखा जाएगा।अनुसंधान केंद्र के निर्माण के बाद किसानों को खेती कार्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।इस मौके पर डी एम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, नायब तहसीलदार रवि रंजन,सीओ अनिरुद्ध सिंह, ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा, हरिबंश उपाध्याय,राजेश तिवारी, मनीष कुमार, शादाब खान, जितेंद्र पांडेय, परमानन्द सिंह, विजय जायसवाल, अमित अग्रहरि, केएन पांडेय, चौथी राम, श्रीराम चौबे, अनिल श्रीवास्तव, सतीश तिवारी आदि रहे।