खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात PM MODI MAN KI BAAT कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से रूबरू हुए। पीएम मोदी ने कहा, इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है. इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा।
हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं. 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते है। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.।
PM MODI ने कहा, इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है. इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा
PM ने आगे कहा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक एक SPECIAL MUVMENT HAR GHAR TIRANGA जा किया जा रहा है। इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक, आप, अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराए। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 91वें एपिसोड में कहा कि आने वाले 25 साल प्रत्येक देशवासी के लिए अमृतकाल की तरह।
राष्ट्रध्वज को डिजाइन करने वाले पिंगली वेकैंया को किया याद
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पिंगली वेकैंया को याद किया. उन्होंने कहा 2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था. मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्दांजलि अर्पित करता हूॅ।
मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रध्वज की डिजाईन करने वाले पिंगली वेकैंया को याद किया.
चकिया में यह आयोजन मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप व बूथ अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे के नेतृत्व में राजकुमार जायसवाल जी के आवास पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनने के लिए किया गया । मन की बात को सुनने वालों में प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह , चकिया के लोकप्रिय विधायक कैलाश आचार्य जी, जिला महामंत्री , उमाशंकर सिंह एड0, , जिला उपाध्यक्ष , प्रदीप मौर्या , जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अभिषेक मिश्रा , मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता , मंडल उपाध्यक्ष प्यारे सोनकर , प्रमिला शुक्ला , मंडल कोषाध्यक्ष दिव्या जायसवाल ,मनोज जायसवाल , सेक्टर संयोजक रवि गुप्ता , ग्राम प्रधान अरविंद पांडे , अरविंद गुप्ता, प्रसन्ना जी, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा राजकुमार गुप्ता , पूर्व सभासद शिवरतन गुप्ता, , उमेश चैहान , बादल सोनकर , राजू माली , महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष चंदा जायसवाल , पूजा जायसवाल सहित कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे लगन के साथ मन की बात को सुने तथा मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाएं ।