खामी पाए जाने पर वरिष्ठ सहायक के वेतन भुगतान पर लगाया रोक

    

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क 
सोनभद्र।  मंगलवार को जिला खनिज कार्यालय का जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पोर्टल पर जारी आरसी की वास्तविक स्थिति को कम्प्यूटर के माध्यम से देखा तो यह तथ्य संज्ञान में आया की आरसी के डिटेल भेजने का विवरण अधुरा है। जिस पर उन्होंने सम्बन्धित पत्रावली का परीक्षण करने के निर्देश दिये और वास्तविक स्थिति की जानकारी हेतु निदेशालय से पत्राचार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि आरटीओ और खनन विभाग आपस में समन्वय बनाकर पोर्टल से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें जिससे की आरसी से सम्बन्धित समस्याओं का समय निस्तारण किया जाय।             
जिलाधिकारी ने सम्मन हेतु भेजे गये पत्रावलियों का भी जायजा लिया।   
       पत्रावलियों की स्थिति स्पष्ट न होने पर उसका डिस्पैच रजिस्टर के माध्यम से मिलान कराया गया इसके बावजूद भी स्थित स्पष्ट नहीं हो सकी जिस पर जिलाधिकारी वरिष्ठ सहायक अब्दुल वारी गनी के वेतन भुगतान पर रोक लगाने हेतु जयेष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किया । कहा जब तक पत्रावलियों का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक इनके वेतन का भुगतान न किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अवैध परिवहन के दौरान अवैध वाहन के खिलाफ की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जयेष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किये कि जो भी पत्रावलिया अधुरी है उसे एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।