खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। जनपद के चतरा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कर आगामी 9 से 15 अगस्त के बीच लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेश द्वारा निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने पर मंथन किया गया। इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा की देश की आजादी में कांग्रेस के नेतृत्व में सभी जाति और धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन आज सत्ता पक्ष इतिहास को बदलने की फिराक में लगा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी में कई बड़े कांग्रेसी नेता जेल गए लेकिन अपने उद्देश्य से तनिक भी विचलित नहीं हुए। वही जो लोग उस दौरान अंग्रेजों की गुलामी करते थे आज फर्जी देशभक्त बनने का ढोंग कर रहे हैं।

9 से 15 अगस्त के बीच लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेश द्वारा निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने पर किया मंथन

कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री ने यह भी कहा कि जो कभी अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाते थे आज वह कांग्रेस के दबाव में आकर घर घर राष्ट्र ध्वज लगाने की बात कर रहे हैं। सलीम खान ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश की एकता और अखंडता काफी मजबूत थी लेकिन आज वह विखंडित हो गई है। नागेंद्र देव पांडेय ने कहा कि देश का गौरव और भाईचारा कांग्रेस के नेतृत्व में ही सुरक्षित है। आज की सरकार उसको तार-तार करने में लगी हुई है। इस मौके पर प्रमिला चेरो, धीरेंद्र दुबे, नागेंद्र देव पांडेय, सलीम खान, सुरेश विश्वकर्मा, दीपक यादव, सुजीत कुमार, मनोज मुसहर, अनिल भारती आदि मौजूद रहे।