खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली।
बुधवार को मुरारपुर में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान एवं ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में ईट भट्ठा मजदूरों के संग आयुष्मान कार्ड बनवाने के संदर्भ में बैठक की गई जिसमें 10 गांव के लोग एकत्र हुए

मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान एवं ह्यूमन लिबर्टी की बैठक में जुटे 10 गाॅंव के लोग

बैठक का संचालन करते हुए गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि जिन श्रमिक भाइयों का श्रमिक कार्ड बन गया है उनका आयुष्मान कार्ड जन सेवा केंद्र पर जाकर बनवा लें । जिससे बीमार होने की स्थिति में उस परिवार को पाॅच लाख रूपये तक की दवा की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत यह सुविधा सुनिश्चित है। अतः आप सभी लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा लें । कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह, मुकेश जी, ईट भट्ठा मजदूर गीता, धर्मेंद्र, राजकुमार, , सविता ,राजेश, रामवृक्ष ,सुनीता मौजूद रहे । सभा का संचालन जितेंद्र द्वारा किया गया।