खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। मुख्यमंत्री उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा कमिश्नरी वाराणसी से वर्चुअल रूप से विकास कार्यक्रमों, शांति एवं कानून व्यवस्था की मंडली समीक्षा बैठक की गई।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से की समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान जनपद चंदौली में निर्माणाधीन 10 करोड़ रू0 से अधिक लागत की प्रमुख परियोजनाओ बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद पुनर्गठन पेयजल योजना फेज-1 एवं फेज-2, महामाया पॉलिटेक्निक धानापुर, सैयदराजा जमनिया-गाजीपुर समपार सं0 72A पर दो लेन ऊपरगामी सेतु का निर्माण, अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर दो लेन आर.ओ.बी. का निर्माण, बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ में पर्यटन विकास एवं मल्टीपरपज हॉल व सांस्कृतिक पंडाल का निर्माण, ग्राम फिरोजपुर में राजकीय आईटीआई भवन का निर्माण, 400 केवी जी. आई. एस. उपकेंद्र साहूपुरी एवं संबंधित लाइन का निर्माण, नौगढ़ में आई.टी.आई. कम स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ समयसीमान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा परियोजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

10 करोड़ रू0 से अधिक लागत की प्रमुख परियोजनाओ बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद पुनर्गठन पेयजल योजना फेज-1 एवं फेज-2, महामाया पॉलिटेक्निक धानापुर, ग्राम फिरोजपुर में राजकीय आईटीआई भवन का निर्माण, 400 केवी जी. आई. एस. उपकेंद्र साहूपुरी एवं संबंधित लाइन का निर्माण, नौगढ़ में आई.टी.आई. कम स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना आदि की प्रगति की समीक्षा

मा0 मुख्यमंत्री द्वारा गोवर्धन योजना, बाढ़ की स्थिति सहित शांति एवं कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में मा0 मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पिकाशन डोज, बूस्टर डोज लगाने की कार्रवाई अभियान चलाकर सुनिश्चित किया जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक की प्रजेंटेशन जिलाधिकारी संजीव सिंह ने किया। साथ ही मुख्यमंत्री को महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के प्रगति को विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, विधायक पीडीडीयू नगर श्री रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, जिला पर्यटन अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।