Iirrigation department


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली।
Iirrigation department अपर जिलाधिकारी चन्दौली उमेशचंद्र मिश्रा को चकिया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर चन्द्रप्रभा डिवीजन के अंतर्गत पथरहवा राइट माईनर गरला(जैनकुण्ड)के पास सिचाई चरनी कुलावा चेम्बर जो लगभग 8 वर्षो से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा अन्य कुलावा लगाए जाने से बँधा कट गया है जिससे पानी बेकार बहता रहता है।

वही सिचाई विभाग के एसडीओ व जेई के लापरवाही से 500 बीघा खेती नही हो पा रहा है ।

बार – बार के बहानेबाजी से जनता परेशान, अब आर – पार के मूड में

बार- बार बहाना की स्टीमेट गया है और कोई कार्यवाही नही होता है। सिर्फ कोरमपूर्ती की जाती है। कोई भी अभियन्ता सिचाई कार्यालय में नही बैठता । आखिर जब अधिकारी ही नही बैठेंगे तो काम किस प्रकार से होगा जिसके लिए सम्बंधित प्रार्थनाा पत्र ग्राम वासियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सौपा। और कहा कि 500 बिगहे खेती न होने देने के लिए जिम्मेदारान अधिकारियों पर कोेई कार्यवाही क्यों नही की जाती । वही उन्होंने ये भी कहा कि अगर जल्द ही कार्य नही पूर्ण हुआ तो किसान 7 दिन बाद किसान धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान धीरज श्रीवास्तव,काशी यादव,शिवशंकर मौर्या,अनिल श्रीवास्तव, प्रेमशंकर लाल,तिलकु विश्वकर्मा,बृजनारायण लाल अन्य किसान मौजूद रहे।