Vice President Election 2022Vice President Election 2022

NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 725 मतों में से 528 मत हासिल हुए जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली ।

Vice President Election Result 2022: जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत दिग्‍गजों ने दी बधाई

एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ भारत के नए उपराष्ट्रपति

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली ।। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्‍ट्रपति होंगे। समाचार के मुताबिक जगदीप धनखड़ को कुल 725 मतों में से 528 मत मिले। उन्‍होंने 346 मतों से विपक्ष की उम्‍मीदवार मार्गरेट अल्‍वा को शिकस्‍त दी। लोकसभा महासचिव उत्पल के. सिंह ने चुनाव नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि मार्गरेट अल्वा को चुनाव में 182 वोट मिले। 15 मतों को अवैध करार दिया गया।प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकत कर उन्‍हें बधाई दी।

जगदीप धनखड़ ने 346 मतों से विपक्ष की उम्‍मीदवार मार्गरेट अल्‍वा को शिकस्‍त दी

धनखड़ की जीत की घोषणा के बाद बधाइयों का तांता लग गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने भी इस अवसर पर उन्हें बधाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जगदीप धनखड़ के आवास पर पहुंचे और उन्‍हें बधाई दी।