खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी।
Vishwanath Dhaam Jalabhisek : अखिल भारतीय मद्धेशीय वैश्य सभा की ओर से सावन के आखिरी सोमवार को बाबा विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक का आयोजन हुआ। राजेन्द्र प्रसाद घाट पर कुलगुरु बाबा गणिनाथ के पूजन के पश्चात् हजारों की संख्या में मद्धेशिया समाज के लोग शोभायात्रा के साथ मां गंगा का पवित्र जल लेकर Viswanath Dhaam में जलाभिषेक करने पहुंचे।

हजारों की संख्या में मद्धेशिया समाज के लोग शोभायात्रा के साथ मां गंगा का पवित्र जल लेकर Viswanath Dhaam में जलाभिषेक करने पहुंचे।

इस दौरान रास्ते भर हर-हर महादेव, बोल-बम और बाबा गणिनाथ के जयकारे लगते रहे। शोभायात्रा में शहनाई, रथ, हाथी-घोड़ा, गाजे-बाजे के साथ बाबा गणिनाथ की अलौकिक झांकी को साथ लेकर चल रही थी। राजेन्द्र घाट से आरंभ हुई यात्रा गोदौलिया, गिरजाघर, पीडीआर मॉल से पुनरू गोदौलिया, बांसफाटक, मंदिर के कोतवालपुरा, ढुंढ़ीराज गणेश गली, अन्नपूर्णा मंदिर प्रवेश द्वार कर शनिदेव मंदिर होते हुए Viswanath Dhaam में प्रवेश किया और सामूहिक रूप से बाबा का अभिषेक कर परिवार, समाज और देश के सुख-समृद्धि की कामना की।

शनिदेव मंदिर होते हुए Viswanath Dhaam में प्रवेश किया और सामूहिक रूप से बाबा का अभिषेक कर परिवार, समाज और देश के सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान पूर्व डिप्टी एसपी केपी गुप्त, ई. गोपाल जी गुप्त, गोपाल एजीआर, रामचन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, निशांत गुप्ता, डॉ. गौतम दयाल, राजेश गुप्ता, श्याम सुंदर मद्धेशिया, अजय मद्धेशिया, गणेश मद्धेशिया, रघुनायक मद्धेशिया, सुनील मद्धेशिया, विक्की गुप्ता, किरन गुप्ता, पप्पी गुप्ता, प्रीति गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने Viswanath Dhaam में जलाभिषेक किया।