खबरी नेशनल न्यूज़ नेटवर्क सरकारी नौकरी खबर : भारत सरकार इंडियन आर्मी अग्निवीर Agniveer की भर्ती रैली निकाली है इस भर्ती का आवेदन करने के लिए आवेदक मिनिमम 8वीं पास होना चाहिए और आवेदक की उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए ।

इच्छुक आवेदक जो इस भर्ती का आवेदन करना चाहते हैं उनको निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:

  • आवेदक मिनिमम कक्षा 8 पास होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र साडे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए

अग्निवीर रैली आवेदन फीस :

इस भर्ती का General, Obc, SC, ST सबका आवेदन फीस 0 रूपये है 

अग्निवीर परीक्षा शारीरिक योग्यता ( Physical Eligibility  ) :

  • अग्निवीर फिजिकल टेस्ट के लिए आवेदक को 1600 मीटर  5 मिनट 30 सेकंड में दौड़ने होंगे ।
  • लॉन्ग जंप  9 फीट और pull up 10 बार करना होगा ।

रैली को कई जोन में बाटा गया है जो की अलग अलग निर्धारित तारीख को कराए जायेंगे :

वाराणसी जोन : वाराणसी जोन की रैली 16 Nov 2022 से 06 Dec 2022 तक करायी जायेगी।

इस जोन में चंदौली, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, जौनपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, वाराणसी रखे गए हैं ।

लखनऊ जोन: लखनऊ जोन का आवेदन  5 अगस्त 2022 से 03 सितंबर 2022 तक होगा और रैली 20 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर 2022 तक होगा इस जोन में औरैया,बाराबंकी, बांदा, चिटकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, महोबा, उन्नाव इत्यादि जनपद है ।