खबरी नेशनल न्यूज नेट वर्क
चकिया,चन्दौली।
सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा के तहत बुधवार को जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान सभी जवान अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस में चल रहे थे।और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।सी आर पी एफ के जवानो के साथ – साथ चल रही उनके गाड़ी में देशभक्ति का यह गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी ……. बज रहा था जो उनके शानों शौकत में और चार चाॅंद लगा रहा था।

सी आर पी एफ ,पुलिस के जवानों की तिरंगा यात्रा

ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी …….

वहीं पुलिस के जवानों ने नगर के लोगों से अमृत महोत्सव अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर अपने अपने घर की छतों पर तिरंगा लगाने का अनुरोध किया।

सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सीआरपीएफ सेंटर से जुलूस शुरू कर कोतवाली तक पहुंचा । जिसके बाद उसे जुलूस में चकिया कोतवाली पुलिस के भी जवान शामिल हो गए और सीआरपीएफ तथा पुलिस के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से नगर में भ्रमण कर तिरंगा यात्रा निकाला गया। वही नगर भ्रमण करने के बाद वापस कोतवाली आकर जुलूस समाप्त हुआ। इस दौरान चकिया सीओ व कोतवाल राजेश यादव,उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, चकिया चैकी प्रभारी हरिकेश राय,अशोक सिंह, अभिषेक शुक्ला,धर्मेंद्र यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ के कमान्डेन्ट व जवान मौजूद र