UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़,चन्दौली।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मंगरही गांव में संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
इस बारे में बताया जाता है कि मंगरही गांव निवासी जसवंत यादव 32 वर्ष का बुद्ववार को सुबह घर में मिले शव को देखकर परिजन हतप्रभ होकर काफी चीखने चिल्लाने लगे।जिसकी खबर गांव में फैलकर लोगों मे सनसनी मच गई।
इस बारे में बताया जाता है कि 5 दिनो पूर्व मृतक जसवंत यादव का पत्नी चंदा देबी से काफी झगड़ा झंझट हुआ था।जिससे क्षुब्ध होकर चंदा अपने मायके चली गई है।

मृतक जसवंत यादव की हत्या की गई है या उसने आत्म हत्या की ,बना है रहस्य

मंगलवार को रात्रि में खाना खाकर जसवंत अपने घर में सो रहा था।बुद्ववार को सुबह परिजन उसकी लाश देखकर हतप्रभ हो गये। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती मय फोर्स मौके पर पहुंच कर आवश्यक जांच पड़ताल व पूछताछ किया।थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के मृतक के पुत्र शिव 12 वर्ष का बयान दर्ज कर के पंचनामा पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया है। मृतक जसवंत यादव ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या की गई है।जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रही है।