खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
इलिया,चन्दौली।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जहाँ पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उसी के क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सैदूपुर के सौजन्य से गान्धीनगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं संग विधायक चकिया कैलाश खरवार आचार्य जी ने भगत सिंह पार्क स्मारक की सफाई का कार्य किया उसके बाद विधायक के द्वारा शहीद भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया । साथ ही आचार्य के द्वारा स्मारक परिसर में बरगद के तीन वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया । उसके बाद विधायक के द्वारा उपस्थित सभी जनों से आजादी के अमृत महोत्सव को महा उत्सव के रुप में मनाने का आग्रह भी किया ।

[smartslider3 slider=”2″]


इस दौरान अवधेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, रामभरत सिंह,अरविंद कुमार द्विवेदी,ओमप्रकाश सिंह,रिंकू विश्वकर्मा,हृदय नारायण सिंह,प्रभा सिंह,सनिदयाल चैहान,रामलाल मौर्य,मनोज सिंह ,कपिल,अनीष पटेल,नीरज दूबे,आशु दूबे,छोटई,डा०रामबरन,होशिला सिंह,रामविलास,अनिल सहित कार्यकर्ता व ग्राम वासी उपस्थित रहे है।