12 अगस्त 2022 को रीना देवी वाराणसी बिरहा लोक गायन, दिनांक 13 अगस्त 2022 को डॉ शिवानी शुक्ला एवं साथी वाराणसी देशभक्ति गायन, दिनांक 14 अगस्त 2022 को अनमोल सिंह वाराणसी लोक गायन, दिनांक 15 अगस्त 2022 नीरज नादान द्वारा कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध लोक गीत गायक दीपक सिंह द्वारा बिरहा लोक गीत के माध्यम से देश भक्ति गीतों का प्रस्तुति किया गया।

पहले दिन दीपक सिंह ने बिरहा से बांधा समां

उल्लेखनीय है कि संस्कृति विभाग द्वारा दिनांक 11 से 15 अगस्त 2022 तक विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जानी है। दिनांक 12 अगस्त 2022 को सुश्री रीना देवी वाराणसी बिरहा लोक गायन, दिनांक 13 अगस्त 2022 को डॉ शिवानी शुक्ला एवं साथी वाराणसी देशभक्ति गायन, दिनांक 14 अगस्त 2022 को अनमोल सिंह वाराणसी लोक गायन, दिनांक 15 अगस्त 2022 नीरज नदान वाराणसी लोक गायन द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुति किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों से अपील है कि कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थित सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं जनमानस उपस्थित थे।