खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
पी डी डी यू नगर ,चन्दौली।
ब्लाक नियमताबाद के ईंट भट्ठे की एक बैठक रौना गांव में एक ईंट भट्ठे पर हुई । जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के चेयरमैन रतन श्रीवास्तव और जनपद के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी सिंह संघ के मंत्री अशोक सिंह मंत्री संतोष तिवारी चेयरमैन साहब ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ईंटो पर जीएसटी बेतहासा बढ़ाया गया। जहा 1 प्रतिशत जीएसटी लगती थी उसको बड़ा कर 6 प्रतिशत कर दिया गया ।
ईंट भट्टे के आनरों ने चेताया कि जब तक जी एस टी पुरानी दर पर नही आ जाती तब तक वे हड़ताल पर
यानी 1000 रुपये की ईंट पर 1000 रुपये जीएसटी लगा दिया गया तो ईंटे इतनी महंगी हो गई कि हमलोगों को व्यापार करना मुश्किल हो गया। साथ ही कोयले के दाम में दोगुनी बृद्धि हुई जो कोयला 8000 का था वो 16000 का बिक रहा है। जिससे हमारे ईंट की बनवाई बहुत महंगी हो गई । और ईंट के खरीददार ग्रामीण इलाके में नही है जो हमारी संस्था है अखिल भारतीय ईंट निर्माता माह संघ ने आह्वान किया है कि जब तक जीएसटी अपनी पुरानी दर 1 परसेंट पर नही आ जाती तब तक इस सत्र में ईंट भट्ठा नही चलाएंगे हमलोग हरताल पर है और रहेंगे । आने वाले समय मे इट भट्टा नही चलाएंगे जब तक हमारे इन प्रमुख मांगे नही मानी जायेगी 2 हमारी प्रमुख मांगे 1 इट भट्टो पर जे सी बी को चलने दिया जाए 2 प्रदूषण के नियमो में इस्थिरता रखी जाए जिससे ने इट भट्टो का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित मनसा यादव अल्ताफ आलम स्याम राज पटेल नेयाज अहमद मुराद अहमद जहाँगीर गुड्डू सुफियान खान आदि लोग उपस्थित थे।