खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
कमालपुर, चंदौली।
सैयदराजा विधानसभा के सोनहुली माइनर में टेल तक पानी नही पहुचने से किसानों की फसल सूखने के कगार पर पहुच गयी है।किसान सुरेश यादव,बुल्लू यादव,खरुल्ला,योगेंद्र यादव,देवेंद्र यादव सहित अन्य का कहना है की यह माइनर भुपौली पम्प कैनाल से निकली धानापुर रजवाहा से पानी आता है ।

[smartslider3 slider=”2″]

माइनर में कभी भी टेल तक पानी नही पहुचता किसान अपनी फसल लगाकर हर वर्ष पानी के अभाव में सुख जाने का दंश झेलते है

इस माइनर में कभी भी टेल तक पानी नही पहुचता किसान अपनी फसल लगाकर हर वर्ष पानी के अभाव में सुख जाने का दंश झेलते है।किसानों ने कहा की माइनर केवल दिखावा स्वरूप हो गयी है।माइनर से पानी किसानों को मिलतातो किसान माला माल हो जाता ।पानी नही मिलने से हर वर्ष 500 एकड़ भूमि से किसानों को फसल सूखकर वरवाद हो जाती है।