खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) अभियान के तहत 11 अगस्त से लेकर आगामी 17 अगस्त 2022 तक जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। वहीं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कैसरबाग बस स्टेशन परिसर में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती की आराधना के साथ हुआ। इसके बाद फीता काटकर विधिक साक्षरता शिविर कैनोपी का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश के कर-कमलों द्वारा हुआ।

बस स्टेशन पर लगायी गई नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो व मद्य निषेध प्रदर्शनी

इस दौरान राम मनोहर नारायण मिश्रा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, सुदीप कुमार जायसवाल सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, संजय सिंह उप सचिव प्राधिकरण, निहारिका जायसवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, बृजेन्द्र उपाध्याय, तहसीलदार सदर, पल्लव बोस आरएम लखनऊ रीजन परिवहन निगम, रमेश सिंह बिष्ट एआरएम, आरएल राजवंशी क्षेत्रीय अधिकारी, मद्य निषेध व समाजोत्थान विभाग लखनऊ की विशेष मौजूदगी रही। सभी आगंतुकों ने वहां पर सभी से सामूहिक अपील की कि घर-घर तिरंगा लहरायें और आजादी के महत्व के बारे में भी बताया गया।

घर-घर तिरंगा लहरायें और आजादी के महत्व के बारे में भी बताए

इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो व मद्य निषेध प्रदर्शनी बस स्टेशन पर लगायी गई। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश पैरा लीगल वालिण्टियर ने किया।

वहीं वहां पर सभी विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान शैलेन्द्र श्रीवास्तव पीएलवी द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कस्तूरी सिंह, पीएलवी तथा गौतम राय, पीएलवी की टीम द्वारा किया गया।