खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। जनपद की एक मात्र नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज कहने को तो आदर्श नगर पालिका परिषद है जिसे बहुतायत रहवासी गंदे नालों का शहर संबोधित करते नहीं थकते है। वैसे तो इस वर्ष अच्छी बारिश नहीं हुई लेकिन रक्षाबंधन के दिन थोड़ी बारिश क्या हुई नालों का पानी सड़क पर आ गया। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उसी गंदे नाले के पानी मे पैदल या वाहन सवार आने-जाने को मजबूर है तो वही पर फ्लाईओवर से झरनो की शक्ल में सड़क पर गिरता गंदा पानी आने जाने वालों के लिए किसी मुसीबत से कम नही है।

नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए बीते चुनाव में अपनी दावेदारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे करने वाले पूर्वांचल
नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने नगर की नारकीय व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि अगर समय रहते नालों की सफाई हुई होती तो सड़क पर गंदे पानी के कारण लोगों को दिक्कत न उठानी पड़ती।

यदि समय समय पर होती नालियों की सफाई तो ना होती दिक्कत !

श्री पाण्डेय ने इसका आरोप सीधा पालिका अध्यक्ष पर लगाते हुए कहा कि यहां के रहवासी एवं नगरवासी नगरपालिका रावर्टसगंज के अध्यक्ष की उदासीनता का दंश झेल रहे हैं।