खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया (चन्दौली)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शनिवार को युवा शक्ति, पंचायत संघ, सैनिक वेलफेयर और प्राइमरी स्कूल भभौरा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान युवाओं ने देश के शहीद हुए बहादुर जवानों को याद करते हुए हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

युवाओं ने देश के शहीद हुए बहादुर जवानों को याद करते हुए हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।


सैनिक कैंटीन वेलफेयर के संयोजक अभय प्रताप सिंह और विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा में ग्रामीण सहित युवाओं की टीम शामिल रही। आपको बता दें कि युवा शक्ति कोरोना काल से लेकर अब तक हर मुश्किल की घड़ी में लोगों की मदद के लिए तत्पर रही है। तिरंगा यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए प्राइमरी स्कूल पर आकर समाप्त हुई। जहां युवाओं ने भारत माता की जय से नारे बुलंद किये।

युवा शक्ति कोरोना काल से लेकर अब तक हर मुश्किल की घड़ी में लोगों की मदद के लिए तत्पर रही है।


यात्रा में मेन्डिस उर्फ रिंकू, अरविंद, विनोद, संजय, अशोक, लालू, सूरज, रिंकू, विनोद, शेरू यादव, राकेश यादव, चंद्रजीत यादव, प्रदीप यादव, पंकज, बृजेश अनुराग, लालशेर सहित भभौरा प्राइमरी स्कूल के समस्त अध्यापक गण एवं आंगनबाड़ी सहायक मौजूद रहे। युवा शक्ति टीम 15 अगस्त के दिन विशाल बाइक रैली निकालेगी और हर घर तिरंगा अभियान और देशवासियों को देश के प्रति जागरूक रहने का संदेश देंगे।