खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया (चंदौली)। शनिवार को आजादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर हर घर तिंरंगा व आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह मनाये जाने के क्रम में सिकंदरपुर स्थित एस आर वी एस के सैकड़ों छात्रों, पुलिस के साथ ही वन विभाग व सीआरपीएफ के जवानों के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर से हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ लोकप्रिय विधायक कैलाश खरवार, उपजिलाधिकारी चकिया व सी आर पी एफ के डी आई जी व कमाडेंट ने हरी झंडी दिखाकर किया। छात्रों ने 60 मीटर लंबा तिरंगा लहराया। इस दौरान नगर की सड़कों पर एस आर वी एस की चार डब्बों की ट्रेन भी चली।
तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ लोकप्रिय विधायक कैलाश खरवार, उपजिलाधिकारी चकिया व सी आर पी एफ के डी आई जी व कमाडेंट ने हरी झंडी दिखाकर किया।
तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के पूर्व क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी के महत्व को बताया जा रहा हैं। आज हर घरों पर भारत की शान तिरंगा फहरा रहा रहा है। वही भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि भारत विश्व गुरू रहा है और आगे भी विश्व गुरू रहेगा। सी आर पी एफ के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि अमृत महोत्सव में हर कोई भाग लेकर अपने गर्वान्वित महसूस कर रहा है।एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने कहा कि अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयों व विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो लोगों को आजादी के महत्व के बारे में बता रहे हैं। पूरे तहसील क्षेत्र व जनपद में पूरे हर्षोउल्लास के साथ अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है।
भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि भारत विश्व गुरू रहा है और आगे भी विश्व गुरू रहेगा।
इस दौरान छात्रों ने 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर जयघोष किए। तिरंगा यात्रा मे आगे.आगे कोतवाली पुलिस उसके बाद सीआरपीएफ के जवान, वन विभाग की टीम बीच में विधायक, एसडीएम तहसीलदार सीएमएस, डीआईजी, कमांडेंट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबलि सिंह, एएमडी श्याम जी सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, रेंजर बृजेश पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, मडल अध्यक्ष संतोष सिंह, कोतवाल राजेश यादव,राजकुमार जायसवाल, कैलाश प्रसाद जायसवाल, दशरथ सोनकरय दिव्या जायसवालयबबलू जायसवाल, नागेश पांडेय सहित एसआरवीएस के छात्र शामिल रहें।