खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली
। आजादी के जश्न पर पिकनिक मनाने आये युवक की बंधे में डूबने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को आजादी का जश्न मनाकर पिकनिक बनाने के लिए आये कैंट थाना क्षेत्र के अवनीश उर्फ गोलू की नहाते समय गहरे कुंड में चले जाने से मौत हो गई। शव का अभी तक कोई अता पता नही है।

[smartslider3 slider=”2″]

अवनीश अपने अन्य चार साथियों के साथ डैम में नहा रहा था नहाने समय पैर फिसल जाने से गहरे कुंड में चला गया

वही बता दे अवनीश अपने अन्य चार साथियों के साथ बंधे पर पिकनिक मनाने आया हुआ था।

और वह तथा उसके सभी साथी डैम के नीचे पानी में नहा रहे थे ।

पुलिस व ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी नही मिली लाश,,रेस्क्यू आपरेशन जारी

वही पर पानी भी खुला हुआ था। अवनीश का पैर फिसल गया और गहरे कुंड में चला गया जहाॅं पर उसका कोई अता पता नही चल सका। आस पास के लोगो की मदद से उसके अन्य साथियोें ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन उसे नही निकाल सके। आनन फानन में किसी ने 112 न0 को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने पहले बंधे से पानी को बन्द कराया फिर उसे ढ़ूढ़ने का गाॅंव वालों के सहयोग से पूरा प्रयास किया लेकिन सायं सात बजे तक समाचार लिखे जाने तक उसका शव नही मिल सका था।