स्वतंत्रता के बीर सपूत बने प्रतिमूर्ति रहे आकर्षण का केन्द्र
खबरी नेशनल न्यूज नेट वर्क
चकिया,चन्दौली।
उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम को प्रभात फेरी के साथ नगर भ्रमण करने के उपरान्त ध्वजारोहण किया गया। प्रभात फेरी में SCAUT GIDE ,बच्चे भारत माता , चन्द्र शेखर आजाद, भगत सिंह व महात्मा गाॅंधी के प्रतिमूर्ति के रूप में चल रहे थे जो आकर्षकण का केन्द्र रहे।

[smartslider3 slider=”2″]

साथ ही बैण्ड की धुन पर थिरकते SCAUT GIDE के बच्चे देश भक्ति के नारे के साथ ताल से ताल मिलाकर चल रहे थे। जिसके पश्चात विद्यालय पहुॅचकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना राय द्वारा झंडोत्तोलन करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के द्वारा प्रस्तृत किया गया। अन्त में बच्चो को मिष्ठान व फल भी वितरीत किये गये। इस दौरान अध्यक्ष फिरोज अंसारी,राजेन्द्र,रेखा रानी, मनीषा चैधरी,अमित कुमार,रामाज्ञा,रमाकान्त सहित कई लोग मौजूद रहे।