खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में POLICE व CRPF ने संयुक्त रूप से निकाली तिरंगा यात्रा चकिया नगर भ्रमण कर दिया राष्ट्रीय एकता व देश प्रेम का दिया संदेश।

[smartslider3 slider=”2″]


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा अभियान के क्रम में चकिया कोतवाली POLICE तथा CRPF द्वारा संयुक्त रूप से चकिया नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया गया ।तथा आपसी भाईचारा राष्ट्रीय एकता व देश प्रेम का संदेश दिया गया है । बता दें कि हमारा देश इस वर्ष भारत की आजादी का 75 वां वर्षगाॅंठ मना रहा है जिसके लिए शासन के निर्देश पर 13 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के क्रम में तिरंगा यात्रा निकाल कर आम जनमानस मैं देश प्रेम व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा रहा है। जिस के क्रम में सीआरपीएफ तथा चकिया कोतवाली पुलिस ने उक्त यात्रा का आयोजन कर नगर भ्रमण किया । इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव चैकी प्रभारी हरिकेश सीआरपीएफ के अधिकारियों समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान सम्मिलित रहे।