खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। बृहस्पतिवार की रात 10 बजे लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे के पास स्थित OXYGEN PLANT में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

एक – एक कर पाॅच OXYGEN सिलेंडर फटे,आग की लपटो से थर्राये लोग

आग से एक-एक कर पांच सिलेंडर फट गए। आग की लपटों और ब्लास्ट की आवाजों से स्थानीय लोग थर्रा उठे तेजी से घरों से बाहर निकल आए। घरो से बाहर आने के बाद नजारा देखा तो चारो तरफ घुंध छाया हुआ था और लपटे उठ रही थी। आस पास के लोगो ने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

काफी मसक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

सूचना पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लेागो की मदद से आग पर काबू पाया। बता दे कि जब कोरोना काल चल रहा था उस समय सरकार तेजी से हास्पीटलों में आक्सीजन प्लंाट लगा रही थी यह ऑक्सीजन प्लांट भी उसी समय सीएमओ कार्यालय परिसर में में बनाया गया था।