Khabari Post Chandauli News।जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद-चन्दौली में वृद्धावस्था पेंशन Oldage Pension योजना का लाभ प्राप्त कर रहे 86702 लाभार्थियों में से 55644 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण कराया गया है, अभी भी 30778 पेंशनरों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है।
जिन पेंशनरों द्वारा अभी तक अपना आधार कार्ड प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, उन्हे सूचित किया जाता है कि वे तत्काल अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नं0 के साथ………
जिन पेंशनरों द्वारा अभी तक अपना आधार कार्ड प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, उन्हे सूचित किया जाता है कि वे तत्काल अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नं0 के साथ किसी भी नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र पर उपस्थित होकर प्रमाणीकरण करायें, यदि आधार प्रमाणीकरण कराये जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा/समस्या उत्पन्न होने पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नं0 के साथ सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में दिनांक-20.08.2022 तक अवश्य जमा कर दें, अन्यथा कि स्थिति में पेंशन का भुगतान नहीं होगा।
उक्त कार्य हेतु जनपद के कार्यालय-जिला समाज कल्याण अधिकारी गंगा रोड चन्दौली में वृद्धावस्था पेंशन हेल्पलाईन नं0 7839071566, 7310478586, 8853416276 पर सम्पर्क करें ।