खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली । 21 अगस्त को बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ बूथों पर उपस्थित होकर मतदाताओं के आधार का एकत्रीकरण करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के आधार एकत्रीकरण का निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने मतदाताओं से विशेष शिविर में आधार जमा कराने की अपील की है।
आयोग ने मतदाता सूची को दुरूस्त करने और चुनाव को निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से मतदाताओं के आधार एकत्र करने की योजना बनाई है। इससे मतदाता सूची में डुप्लीकेसी तो रुकेगी ही, आधार के जरिए डबल नाम वाले मतदाताओं की पहचान कर एक नाम हटाया जा सकेगा। इतना ही नहीं चुनाव में भी उनकी पहचान सही ढंग से हो सकेगी। आयोग के निर्देश पर एक अगस्त से ही प्रशासन की ओर से कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। रविवार को विशेष शिविर के आयोजन में बीएलओ को सुबह दस से शाम चार बजे तक बूथों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि मतदाताओं के आधार का एकत्रीकरण किया जा सके। शिविर के दौरान सुपरवाइजर चक्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति की जांच करेंगे। गैर हाजिर होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।