खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ ।
सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र में एक युवती का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। युवती शरीर की हालत देखकर उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

युवती ड्रेस से लग रही थी स्कूली छात्रा नही हो सकी शिनाख्त

मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट हो सकेगा। युवती जिस तरह की ड्रेस पहने है उससे वह किसी स्कूल की छात्रा लग रही है। थाना हरगांव क्षेत्र के परसेहरामाल आदर्श इंटर कॉलेज के पास लखीमपुर मार्ग के किनारे शुक्रवार सुबह एक युवती का शव गन्ने के खेत में मिला। सड़क पर पैदल निकले वाले लोगों को दुर्गंध आने के बाद शव दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दिया। इस पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।

[smartslider3 slider=”2″]