UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
पी डी डी यू नगर,चन्दौली।
पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह दस बजे लावारिश 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान शव शिनाख्त का प्रयास किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो पर लावारिश शव मिला है। छानबीन के दौरान 40 रुपया नगद बरामद हुआ। वहीं शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा है। ताकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सकें।