APO प्रारंभिक EXAM LUCKNOW और प्रयागराज के 137 केंद्रों में 1463 दावेदार


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज। सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 44 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 अगस्त को होगी। APO के एक पद पर इस बार 1463 दावेदार हैं। प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के 137 केंद्रों में आयोजित की जा रही हे।

एपीओ परीक्षा-2022 के तहत 44 पर भर्ती के लिए 64390 अभ्यर्थियों के आवेदन

एपीओ परीक्षा-2022 के तहत 44 पर भर्ती के लिए 64390 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन इस साल 21 अप्रैल से 21 मई तक लिए गए थे। आयोग ने इससे पूर्व APO के 17 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2018 में विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद APO के पदों पर कोई भर्ती नहीं हुई। अब चार साल बाद भर्ती होने जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को सुबह 11 से अपराह्न एक बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में 75 और प्रयागराज में 62 केंद्र बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी। परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 50 अंकों के सवाल होंगे और 100 अंकों के सवाल विधि पर आधारित होंगे।