कहने को जिले में नहरों का जाल , लेकिन किसानों को हर सीजन में पानी के लिए करनी पड़ती है जद्दोजहद

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
शहाबगंज ,चन्दौली।
रविवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में किसान की समस्या पानी, बिजली, कर्ज माफी आदि की मांग की गई।

अखिल भारतीय किसान सभा के मंडल संरक्षक लालचंद सिंह एडवोकेट ने कहा कि बारिश न होने से खेती का कार्य पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। इससे किसान परेशान हैं। कहने को जिले में नहरों का जाल है, लेकिन किसानों को हर सीजन में पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। उन्होंने चंदौली जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत पैकेज देने की मांग की। साथ ही बाण सागर परियोजना का पानी चकिया बांध में देने की व्यवस्था करने, किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली मुफ्त, मनरेगा के बजट बढाए जाने, सभी लोगों को कार्य देने, निश्शुल्क शिक्षा व रोजगार देने की भी मांग उठाई गई। । किसानों के सभी कर्ज की माफ करने की बात कही। परमानंद सिंह, भृगुनाथ विश्वकर्मा, जयनाथ सिंह, रामप्यारे यादव, पन्नू राम, जयप्रकाश यादव, शत्रुधन चौबे लालजी, नंदलाल, कैलाशनाथ मौर्य आदि उपस्थित रहे।