KHABARI NATIONAL NEWS NETWORK
P D DU ,CHANDAULI . रविवार को ट्रक की चपेट में आकर 40 वर्षीय रेलकर्मी की मौत हो गई। मृतक दिनेश कुमार रेलकर्मी कुदरा जिला भभुआ बिहार का निवासी है। वह वाराणसी से ऑटो में बैठ कर पीडीडीयू नगर आ रहा था। जहाॅ। चंदासी के पास दुर्घटना हो गई। चंदासी कोयला मंडी में ट्रक ने आटो को धक्का मार दिया जिससे मृतक जमीन पर गिर गया और ट्रक की चपेट आकर उसकी दर्दनाक हो गयी।

[smartslider3 slider=”2″]

एक की मौत दो की हालत नाजुक ,ट्रामा सेण्टर भर्ती

वहीं ट्रक की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे ऑटो चालक 45 वर्षीय रवि पटेल पुत्र राम चंद्र पटेल ग्राम गौरैया दहिया जनपद चंदौली हरिश्चंद्र सोनकर 48 वर्ष पुत्र मेवालाल सोनकर ग्राम बड़वलडीह पिपरा सकलडीहा का निवासी है। दोनो को आनन फानन में जिला चिकित्सालय दाखिल कराया गया लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण दोनो को ट्रामा सेन्टर में रेफर कर दिया गया। दोनो का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहां इनके परिजन भी पहुंच चुके हैं।