खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
पीडीडीयू नगर ,चन्दौली।
रविवार को जीआरपी की सक्रयता से ट्रेनों व जंक्शन से यात्रियों का मोबाइल चुराने वाला चोर G R P के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से चोरी की 11 मोबाइल बरामद किया गया । मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपित गाजीपुर जिले के गहमर का निवासी


प्राप्त समाचार के अनुसार जीआरपी कर्मी जंक्शन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग अभियान चला रहे थे कि तभी पुलिस कर्मी जब सर्कुलेटिंग एरिया स्थित एसबीआई बैंक के पीछे गए तो वहां एक संदिग्ध युवक हाथ में बैग लेकर खड़ा मिला। पुलिस टीम को देखकर वह सहम गया और इधर-उधर बगले झाकने लगा। जी आर पी को संदेह हुआ तो जवानों ने उसे रोका व पूछताछ शुरू की। इस पर वह कुछ भी बताने से इंकार करने लगा। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में मोबाइल मिला। मोबाइल के बाबत पूछा गया तो उसने मोबाइल चोरी का बताया। उसने बताया कि वह यात्रियों के मोबाइल को चुराकर बेच देता है। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गाजीपुर जिले के गहमर का निवासी है और उसका नाम अजय कुमार मौर्या है। वह काफी दिनो से यह कार्य कर रहा है। गिरफतर करने वाली टीम में विद्यासागर, अरविंद भारद्वाज, अतुल सिंह, अनिल तिवारी, हरिमोहन शामिल रहे।