खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौलीे।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 9 स्थित सामुदायिक भवन में रविवार की सुबह 10.00 बजे से कोविड-19 का बूस्टर डोज लगवाया गया।

[smartslider3 slider=”2″]




रविवार को 150 COVID VAXINATION,25 वृद्धा पेंशन 20 विधवा पेंशन 10 विकलांग ONLINE RAGISTRATION

इसके साथ ही वृद्धा, विधवा ,विकलांग पेंशन, का ऑनलाइन आवेदन भी किया गया। वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा ने बताया कि सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 4.00 बजे तक COVID 19 VAXINATION लगभग डेढ़ सौ लोगों ने करवाया वही 25 वृद्धा पेंशन 20 विधवा पेंशन 10 विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन किया गया। जैसे ही लोगो को पता चला उन्होने आकर अपने अपने फार्म भरे व कोविड का टीकाकरण करवाये। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक कैंप लगवाया जाएगा उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास सिन्हा को कोविड-19 का कैंप लगवाने के लिए धन्यवाद दिया । इस दौरान एनम रत्न सुधा एनम अंजू हैदर अली सभासद मनोज कुमार अमर दीप मोदनवाल सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद रहे।