खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली। कुदरत भी मार से किसान लाचार और दूसरी तरफ चोरो ने भी लगा दी बाट। जहाॅं बरसात न होने की वजह से किसान वैसे ही चिंतित हैं और नहर नालों में इंजन लगाकर अपने एक वर्ष के मनसुबे को पूरा करने में लगा है। सुख रही फसल को बचाने की जुगत में लगा हुआ हैं । लेकिन यह भी देखा नही जा रहा है। सिंचाई यंत्रों की चोरी कर चोर किसानों को और ज्यादा मुसीबत में डाल कर फटेहाल करने पर तुले हुए है।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद चंदौली के चकिया ब्लाक के पचवनिया गांव निवासी कृष्णानंद चौहान पुत्र बनारसी चौहान अपने फसल की सिंचाई के लिए पचवनिया उत्तरी से होकर गुजरने वाली माईनर में इंजन लगाया था जिसे बीती रात मौसम खराब हाने की वजह से छोड़ कर घर चले आये। मौका देख चोरों ने इंजन पर ही हाथ साफ कर दिया। किसान द्वारा डायल १०० को बुलाकर सूचना से अवगत कराया । और अज्ञात के रूप में रिर्पोट भी दर्ज करवाई। अब देखना है कि क्या पुलिस चोर को गिरफ्तार कर पाती है कि नही। पम्प सेठ चोरी हो जाने से किसान को अपनी साल भर की पूजीं भी बचाने के लाले पड़े हुए है। उसे कोई रास्ता ही नही सूझ रहा है कि अब वह अपनी सिचाई कर फसल को कैसे बचा पायेगा ।