खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया,चन्दौली। क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व महामंत्री उमाशंकर सिंह एड0 के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दिल्ली में UNIUN DEFENSE MINISTER राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिला। बतादे कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पैतृक निवास चन्दौली जनपद के भभैारा ग्राम में है।

प्रतिनिधिमंडल ने चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ सहित जिले की समस्याओं से UNIUN DEFENSE MINISTER को कराया अवगत

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ सहित जिले की समस्याओं से UNIUN DEFENSE MINISTER को अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के निस्तारण की दिशा में ठोस कदम उठाये जाने की मांग भी किया। UNIUN DEFENSE MINISTER ने उन्हें समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एड0 ने पत्र के माध्यम से चकिया में वादकारियों की सुविधा के लिए A C J M कोर्ट की स्थापना करने, सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में SCIENCE और COMURCE की उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने, जिला संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने, BLOOD BANK स्थापित करने, नौगढ़ क्षेत्र में पर्यटन की सुविधाएं बहाल करने, नेवाजगंज पूर्वी और पश्चिमी लिफ्ट कैनाल की क्षमता बढ़ाने, सिंचाई की माइनरो को सुदृढ़ीकरण कराने, पीडीडीयू नगर से अहरौरा मार्ग का चौड़ीकरण कराने सहित कई मांगों से UNIUN DEFENSE MINISTER को अवगत कराया। UNIUN DEFENSE MINISTER ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्य, चकियाब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव, सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल रहे।