KHABARI NATIONAL NEWS NETWORK
उपस्थिति पंजिका मे एडवांस हस्ताक्षर बना करके मानदेय आहारित करने का मामला
नौगढ़,चन्दौली। प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध की इंचार्ज HEADMASTER नीलू गोंड व शिक्षा मित्र सुमनलता यादव के बीच उपस्थिति पंजिका मे एडवांस हस्ताक्षर बनाने को लेकर उपजा विवाद 3 दिनो बाद भी नहीं सुलझ पाया।
मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ मण्डल नौगढ के पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज से मिलकर पत्रक सौंपते हुए शिक्षा मित्र के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा।
शिक्षा मित्र संघ के उच्च पदस्थ पदाधिकारी प्रभारी HEADMASTER के विरुद्ध कार्यवाही करने की जिच पर अड़े
वहीं शिक्षा मित्र संघ के उच्च पदस्थ पदाधिकारी प्रभारी HEADMASTER के विरुद्ध कार्यवाही करने की जिच पर अड़े रहे।
मामला नौगढ थाने में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों की सहमति होने पर गायब उपस्थिति पंजिका को मिलने के बाद सुलह समझौता होने का आसार बनता दिख रहा है।
इस बारे में बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध में नियुक्त शिक्षा मित्र सुमनलता यादव कभी कभार मौजूद रहकर के अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करती है।उपस्थिति पंजिका मे एडवांस हस्ताक्षर बना करके मानदेय आहारित करती रही।
जिसपर प्रभारी प्रधानाध्यापक का विरोध होने पर मामला झगड़ा झंझट तक पहुंच गया।
जिसमें विद्मालय से उपस्थिति पंजिका गायब हो गया।जिसकी लिखित तहरील नौगढ थाने में दिए जाने के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षा मित्र संघ के बीच बनी सहमति पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलू गोंड व शिक्षा मित्र सुमनलता के बीच कायम मनमुटाव समाप्त हो गया।
उपस्थिति पंजिका मिलने के बाद ही लिखित सुलह समझौता
प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि उपस्थिति पंजिका गायब होने संबंधी तहरील प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध की प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलू गोड़ ने दी है।जिसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पत्रक देने वालो मे महेन्द्र देव पाण्डेय रणविजय सिंह रविंद्र अजय कुमार अभिषेक विजय मौर्य रणवीर नवीन सिंह लालजी भारती सहित काफी संख्या में अध्यापक शामिल रहे।