हास्य व्यंग कवि सम्मेलन में कवियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी 

विशेष संवाददाता

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क 
वाराणसी । महानगर के लंका स्थित होटल किंग्स बनारस में साहित्यिक संस्था रसवर्षा, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट एवं भारद्वाज एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में हास्य व्यंग कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पीठाधीश्वर अघोराचार्य कपाली बाबा का साहित्य व पत्रकारिता से जुड़े हिंदी सेवियों को सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ वही अध्यक्षता डॉ अजीत श्रीवास्तव 'चपाचप बनारसी' ने किया। इस दौरान प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश श्रीवास्तव 'गणेश'एवं पंडित विश्वेश्वर दत्त पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाएं। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि डॉ चकाचौंध ज्ञानपुरी, नूतन सिंह कॉल विक्रम भारद्वाज के स्वागत संरक्षण कथा उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा के प्रमुख संयोजन और कवि इंद्रजीत तिवारी 'निर्भीक'के सफल संचालन में कवि सम्मेलन सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कर सका। मंच से जिन कवियों ने अपनी रचनाओं पर श्रोताओं की तालियां बटोरी उनमें प्रखर गीतकार पूनम श्रीवास्तव मिर्जापुर, डॉ चकाचौंध ज्ञान पुरी, सिद्धनाथ शर्मा 'सिद्ध' मिथिलेश द्विवेदी 'मधु गोरखपुरी', यशवंत यादव चंदौली, गौरांग मिश्रा, सुरेश अकेला, अनुराधा सिंह और रत्ना तिवारी लखनऊ, और मणिबेन द्विवेदी प्रमुख रहें। स्वागत उद्बोधन पत्रकार काली शंकर उपाध्याय ने किया। इस मौके पर साहित्य और पत्रकारिता से जुड़े पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में कवि एवं पत्रकार मौजूद रहे।

पूर्वांचल रत्न अलंकरण महादेवी सम्मान से दर्जनों नवाजे गए

आयोजकों द्वारा सम्मान समारोह के दौरान देहरादून से प्रकाशित ‘दी ग्राम टुडे’समाचार पत्र के संपादक पंडित विश्वेश्वर दत्त पाण्डेय को अंगवस्त्रम, बाबा काशी विश्वनाथ का तैल चित्र भेंट कर समारोह के मुख्य अतिथि अघोरेश्वर कपाली बाबा ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इनके अतिरिक्त कवि विजय मिश्र बुद्धिहीन, राकेश चंद्र पाठक ‘महाकाल’, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ‘गणेश’, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, विजय कुमार गुप्ता, संजय कुमार, शशांक शेखर त्रिपाठ , डॉ.दशरथ पवार, रमेश चंद्र पांडेय, इंद्रकुमार श्रीवास्तव , श्रवण कुमार नागवानी , डॉ. पुष्पेंद्र अस्थाना, मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, चंद्रमोहन शुक्ला सहित दर्जनों लोगों को महादेवी सम्मान, पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान और आईकान आफ काशी अवार्ड से सम्मानित किया गया।