UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।UCKNOW YOGI GOVERNMENT ने इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ के 800 से अधिक GOVERNMENT LAWYERS    को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद इतने ही नये वकील रखे जायेगें।


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली।
26 अगस्त को कुंड के पास लतीफशाह बीयर से संबद्ध गरला गांव स्थित जैन कुंड की क्षतिग्रस्त सिंचाई चरनी व कुलावे की मरम्मत को लेकर किसान STRIKE करेंगे । मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव के LEADERSHIP में किसानों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात किया और ज्ञापन सौंपा।

[smartslider3 slider=”2″]

कहा कि पिछले 8 वर्षों से सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते जैन कुंड की मरम्मत नहीं की जा रही है। इसके चलते किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसानों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में जैन कुंड के कुलावे की मरम्मत कराने को लेकर पत्रक दिया गया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। ज्ञापन देने वालों में धीरज श्रीवास्तव,उदयनारायण लाल, शंकर मौर्य,काशी यादव, अनिल श्रीवास्तव,रामदुलार सहित तमाम किसान मौजूद थे।