खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। सूबे के जल शक्ति एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आशंका व्यक्त की है कि भविष्य में जनपद के शहरी इलाकों में शुद्ध पेयजलापूर्ति एक चुनौती बन सकती है। उन्होंने जल निगम के महाप्रबंधक को लखनऊ की कठौता झील की तर्ज पर यहां भी झील बनाने के निर्देश दिये। ताकि उसमें गंगा और वर्षा का जल एकत्र किया जा सके। दूसरी ओर, उन्होंने शहर के नालों के बीच-बीच में अवरोधक लगाने को कहा है ताकि उनमें प्लास्टिक सामग्री को रोकना संभव हो। प्रत्येक नाले के निकट रहने वाले 5-5 गणमान्य लोगों की टीमें बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया है।
जल निगम के महाप्रबंधक को लखनऊ की कठौता झील की तर्ज पर यहां भी झील बनाने के निर्देश दिये।
तीन दिनी दौरे पर वाराणसी आए श्री सिंह ने बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सेदारी समेत कई विभागों का मौका-मुआयना करते हुए यह कहा और विभिन्न निर्देश भी दिये। अपने भ्रमण की शुरुआत उन्होंने सुबह अर्दली बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान के श्रीगणेश से की। उन्होंने गोइठहां एसटीपी का जायजा लिया। विकास भवन में कई दफ्तरों का निरीक्षण करते हुए डीएसटीओ रामनरायन यादव के कार्यालय की उपस्थिति-भ्रमण पंजिका देखी।
अपने भ्रमण की शुरुआत उन्होंने सुबह अर्दली बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान के श्रीगणेश से की।
कैबिनेट मंत्री ने भेलूपुर स्थित जल संस्थान के बाद चिरईगांव ब्लॉक के सुल्तानपुर में पाइप पेयजल परियोजना, बरियासनपुर में साधन सहकारी समिति, गो आश्रय केंद्र सीवों, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय देखा और आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए। अमौली में उन्होंने चौपाल लगायी। उन्होंने सीएचसी नरपतपुर में आधुनिक लैब का उद्घाटन किया। जवाहर नगर स्थित पीएम के जनसंपर्क कार्यालय में जनता की शिकायतें भी सुनीं। छोटी मलदहिया मलिन बस्ती के निवासियों से मिले। उनके दौरे में कुछ स्थान पर महापौर मृदुला जायसवाल, डीएम कौशल राज शर्मा, सीडीओ अभिषेक गोयल, प्रभारी डीडीओ दिलीप कुमार सोनकर, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी आदि भी रहे।
विधायकों ने वार्डों से चलाया स्वच्छता अभियान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सूबे कैबिनेट मंत्री एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार सी सुबह जहां महानगर के सभी 90 वार्डो में चलाये गए सिंगल युज प्लास्टिक मुक्ति कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान शुभारंभ किया वहीं अन्य जनपद के विधायकों ने विभिन्न क्षेत्रों में यह मुहिम चलायी।
शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में कालभैरव वार्ड में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में तुलसीपुर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में महानगर के अन्य वार्डों में भाजपा महानगर के पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी वर्करों में भागीदारी की। आयोजन में महापौर मृदुला जायसवाल, विद्यासागर राय, नवरतन राठी, नवीन कपूर, मधुकर चित्रांश, शैलेंद्र मिश्र, रतन मौर्य, अशोक मौर्य, शैलेंद्र श्रीवास्तव ‘मुन्ना’, जितेंद्र लालवानी, आकाश श्रीवास्तव ‘जुगनू’ आदि रहे।