खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली ।
रवि नगर इलाके के निवासी अभिषेक जैन और कन्हैया यादव पर यह आरोप है कि वह शेयर मार्केट का ट्रेडिंग एप बनाकर लोगों को चुना लगा रहे थे। यह मामला करोड़ों का था । इसके जरिये लोगो के पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करता था। ONLINE FORGERY में तेलंगाना के भी काफी संख्या में लोग ठगी के शिकार हुए थे। परेशान लोगो ने इस मामले में 2021 में हैदराबाद के आईटी सेल में साइबर क्राइम का मुकदमा धारा 521 के तहत दर्जन कराय था। हैदराबाद में 2021 में केस दर्ज होने के बाद से ही तेलंगाना पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी । तेलंगाना पुलिस को जब सूचना मिली कि दोनों आरोपी पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं तो 22 अगस्त की रात से ही जालसाज अभिषेक जैन के घर तेलंगाना पुलिस मुगलसराय कोतवली पुलिस के सहयोग से दबिश दे दी। 23 अगस्त की रात भी पूछताछ शुरू हुई जो 24 अगस्त की सुबह 5 बजे तक जारी रही।

तेलंगाना पुलिस ने ONLINE FORGERY के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके घर से  9.81 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। 

प्राप्त समाचार के अनुसार तेलंगाना राज्य की पुलिस ने बुधवार रविनगर स्थित एक बड़े व्यापारी के बेटे को ONLINE FORGERY और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से नौ करोड़ अस्सी लाख रुपये से अधिक की नगदी धनराशि समेत लैपटॉप और कम्प्यूटर बरामद किया है । कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ में लगे हुए हैं। आरोपी ने तेलंगाना राज्य के कई लोगों को अपने एप के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया था। इस मामले में हैदराबाद के साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया । इसके बाद तेलंगाना राज्य की पुलिस ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा और आगे की कार्रवाई में जुट गई ।